-
महिला व बाल कल्याण मंत्री ने किया खुलासा
भुवनेश्वर. राज्य के 27 हजार 916 आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपना स्वयं का भवन नहीं है. राज्य के महिला व बाल कल्याण मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू ने विधानसभा में विधायक नित्यानंद गोंड द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 10 हजार 445 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भवन निर्माण का काम चल रहा है. राज्य में कुल 72 हजार 587 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जिसमें से 44 हजार 761 आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्वयं का भवन है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
