
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के समीप बालिअंता स्थित शिशु अनंत महाविद्यालय के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विधानसभा घूमकर देखने के साथ-साथ यहां कैसे काम होता है, इस बारे में जानकारी ली. इन छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष डा सूर्य नारायण पात्र से सौजन्यता पूर्वक मुलाकात की.

डा पात्र ने उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष के जिम्मेदारियों के बारे में समझाया. उन्होंने छात्र–छात्राओं से भविष्य में प्रदेश तथा राज्य के विकास में योगदान देने के लिए परामर्श दिया. इन छात्र-छात्राओं ने विधानसभा सचिव दाशरथी सतपथी के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान महाविद्यालय के अध्यापक भी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
