कटक. कटक शिखरपुर इलाके के युवा समाजसेवी तथा मैथमेटिक्स कैफ के शिक्षक के तौर पर जाने जाने वाले सब्यसाची ने राजधानी भुवनेश्वर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के दौरान अपनी पुस्तक मैट्रिक्स कैफ की एक प्रति भेंट की. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इतनी कम उम्र में इस तरह की पुस्तक की रचना करना आसान बात नहीं है. बच्चों को गणित शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने को सब्यसाची द्वारा किए जाने वाले प्रयास को सराहा. निःशुल्क मैथमेटिक्स कैफ जैसी अनुष्ठान खोल कर मुफ्त में गरीब बच्चों को गणित शिक्षा प्रदान करने की प्रयास को भी केंद्रीय मंत्री ने खूब पसंद किया है. उन्होंने सब्यसाची को आशीर्वाद देते हुए इस प्रयास को आगे जारी रखने की भी सलाह दी. धर्मेंद्र प्रधान के साथ छोटी सी मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं युवा सब्यसाची राउत. सब्यसाची वर्तमान इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी के युवा सदस्य हैं. वह गणित में 2 चैप्टर लिखकर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स बना चुके हैं और कटक शिखरपुर इलाके में बच्चों की गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए मैथमेटिक्स केफ खोल रखे हैं. इसमें वह गरीब एवं जरुरतमंद छात्र छात्राओं को मुफ्त में गणित की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …