भुवनेश्वर. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने शुक्रवार को कहा कि विद्यालय का ग्रीष्मावकाश जून माह के बदले मई में कराने के लिए काफी लोगों से प्रस्ताव आया है, लेकिन अभी तक इसमें परिवर्तन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण स्कूलों में पढ़ाई न हो पाने की स्थिति को ध्यान में रख कर राज्य के विद्यालयों को लिए केवल 10 दिन गर्मी की छुट्टी किये जाने की घोषणा की थी. विद्यालय व जनशिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि 6 जून से 16 जून तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. अन्य सभी दिनों में सुबह के 6 बजे से 9 बजे तक कक्षाएं चलेंगी.
लेकिन अभिभावकों ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी. उनका कहना था कि गर्मी का प्रभाव मई माह में होती है. जून में गर्मी कम हो जाती है. ऐसे में छुट्टियों को जून के बदले में मई में किया जाए.
मंत्री दाश ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना की वैसी स्थिति नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के परामर्श कर आवश्यकीय कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दसवीं व 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह छात्र-छात्राओं को विशेष पुस्तिका मिलेगी. इसमें दो साल के पुराने पढ़ाई की चीजें रहेंगी. मई माह से प्रारंभ होने वाले नये शैक्षणिक सत्र में रेगुलर कोर्स के साथ इसे भी पढ़ाया जाएगा. दो साल की पढ़ाई की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार ने यह प्रावधान किया है.