भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता को अर्थ-डे के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जलवायु परिवर्तन मानव जाति के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. हमारी पृथ्वी का स्वास्थ्य जितना अच्छा होगा, हमारा स्वास्थ्य भी उतना ही अच्छा होगा. अर्थ-डे के अवसर पर आइए पौधारोपण कर एक अच्छे भविष्य के लिए प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं.
