-
कहा, सम्मान से हमें अपने क्षेत्र में और मेहनत एवं लगन से कार्य करने की मिलती है ऊर्जा
-
प्रदेश सरकार की उद्योग नीति को बताया सराहनीय है
भुवनेश्वर. प्रदेश के वरिष्ठ उद्योगपति तथा समाजसेवी सुरेन्द्र झुनझुनवाला को बैशाखी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है. राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने एक भव्य समारोह में उद्योगपति झुनझुनवाला को सम्मानित किया है.
जानकारी के मुताबिक चिंता व चेतना की तरफ से भुवनेश्वर जयदेव भवन में एक समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल. कीट कीस के प्रतिष्ठाता तथा सांसद अच्युत सामन्त प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. सम्मान ग्रहण करने के बाद दैनिक जागरण से बात करते हुए सुरेन्द्र झुनझुनवाला ने बताया कि सन् 1936 में हमारे दादा जी देवकरण जी झुनझुनवाला ओड़िशा आए थे और ओड़िशा का पहला कारखाना भुवनेश्वर कटक के बीच नंदनकानन के पास बारंग में लगाया था. दादा जी हमारे फ्रीडम फाइटर थे. आज ओड़िशा से लेकर देश एवं विदेशों में कई कारखाने हैं. जाजपुर कलिंग नगर में नया फायरब्रिक्स उद्योग लगाने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि औद्योगिकीकरण के जरिए ही हम अपने प्रदेश एवं देश का विकास कर सकते हैं और इस दिशा में हमारे दादा जी ने जो मार्ग हमें दिखाया था उस पर निरंतर अग्रसर हैं. झुनझुनवाला ने बताया कि मेरा जन्म 1952 में हुआ था. 48 साल से मैं उद्योग जगत से जुड़ा हूं. तब से लेकर आज तक हमें उद्योग रत्न अवार्ड से लेकर कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड हमें मिल चुके हैं. सम्मान से हमें अपने क्षेत्र में और मेहनत एवं लगन से कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. सुरेन्द्र झुनझुनवाला ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उद्योग नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में काफी विकास हो रहा है. आज कई कंपनियां ओड़िशा में आ चुकी हैं.