भुवनेश्वर. अंग्रेजी आवुटलुक मैगजीन के साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल सर्वेक्षण रैंकिग में कीम्स भुवनेश्वर को पूर्वी भारत के पांच बेस्ट मल्टी –स्पेस्लीस्ट मेडिकल कालेजों में शामिल किया गया है. एनइबी रिसर्च के आधार पर आल इण्डिया रैंकिंग में कीम्स के अर्थोपेडिक्स विभाग को छठे रैंक पर तथा पेडियोट्रिक्स विभाग नौवें रैंक पर आंका गया है. गौरतलब है कि कीम्स में कुल 1500 डाक्टर, 950 प्रशिक्षित नर्सें, लगभग 900 पारामेडिकल स्टाफ चौबीसों घण्टे मरीजों की सेवा में तैनात हैं. कीम्स में कुल लगभग 1000 सपोर्टिंग स्टाफ हैं.प्रकाशित रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कीट-कीस-कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने खुशी व्यक्त करते हुए यह बताया कि 2007 से ही कीम्स, (कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस)भुवनेश्वर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी विश्वसनीयता को कायम रखे हुए है. यह पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेअर सर्विस सेंटर है. प्रोफेसर सामंत के अनुसार आनेवाले दिनों में उनका यह प्रयास रहेगा कि कीम्स का चंहुमुखी विकास हो और यह भारत के बेस्ट अस्पतालों की सूची में शामिल हो.
Home / Odisha / पूर्वी भारत के पांच बेस्ट मल्टी स्पेस्लीस्ट मेडिकल कालेजों में कीम्स भुवनेश्वर भी शामिल
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …