भुवनेश्वर. केन्दुझर जिले के जोड़ा थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. इसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान झारखंड के सरेइकेला इलाके की कुसुम मोहंती के रूप में बतायी गयी है. वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने अपने भतीजे के साथ बाइक से कमारजोड़ा जा रही थी. महावीर चौक के निकट नियंत्रण खोने के कारण उनकी वाइक गिर गयी. इससे महिला भी नीचे गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक 12 पहिये वाले ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पाते ही जोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर मामले की जांच में जुटी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …