-
पांडियन ने दी मुख्यमंत्री के मंत्र पर काम करने की सलाह
-
युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने तथा विकास की यात्रा बढ़ाने पर जोर
भुवनेश्वर. ब्रह्मपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित तथा सबसे कम उम्र के उप-मेयर ई विवेक रेड्डी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सलाहकार तथा 5-टी सचिव वीके पांडियन से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान पांडियन ने युवा उप-मेयर को मुख्यमंत्री के मंत्र पर काम करने की सलाह दी. उन्होंने रेड्डी से कहा कि चूंकि आप खेल जगत से जुड़े हुए हैं, इसलिए क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा जारी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएं. साथ ही पांडियन ने डिजिटल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के साथ जमीनीस्तर पर लोगों से साथ जुड़े रहने की सलाह दी तथा कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को सभी लाभार्थियों को सही तरीके से पहुंचाना उनका लक्ष्य होना चाहिए.
रेड्डी ने उनकी मुलाकात काफी सार्थक रही है. 5-टी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा ही उनका प्रथम लक्ष्य है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्यवयन करते लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का वह प्रयास करेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
