-
मालकानगिरि में तेज हवा के साथ भारी बारिश ने मचायी तबाही
-
भीषण गर्मी में सुबह 11 से 3 बजे तक लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह
भुवनेश्वर. भीषण गर्मी के बीच कालबैसाखी के कारण तेज हवा के झोंकों के साथ हुई भारी बारिश ने मालकानगिरि में तबाही मचायी है. कल कालबैसाखी के कारण जिले में कुछ स्थानों पर व्यापक क्षति की खबर है. इस बीच मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय जिलों में 22 अप्रैल तक कालबैसाखी को लेकर अलर्ट जारी किया है. भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के कुछ तटीय जिलों में 22 अप्रैल तक कालबैसाखी की संभावना है. मौसम कार्यालय ने कहा कि तटीय क्षेत्र में आर्द्रता बढ़ने से ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी. प्रचंड गर्मी से जूझ रहे राज्य के लोगों के लिए तूफानी मौसम के राहत लेकर आने की उम्मीद है, लेकिन तापमान में कुछ ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है. आईएमडी भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र के मौसम विज्ञानी उमा शंकर दाश ने मीडिया से कहा कि आज से 22 अप्रैल तक कुछ जिलों में नोरवेस्टर का प्रभाव रहेगा. इसके प्रभाव से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. उन्होंने कहा कि कालबैसाखी के बावजूद आंतरिक जिलों के कुछ स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा. अगले 24 घंटों में भीतरी इलाकों के कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच तापमान अधिक रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान घरों से बाहर न निकलने को कहा है. उन्होंने बताया कि मालकानगिरि जिले के कालीमेला इलाके में मंगलवार को पश्चिमी बारिश ने कहर बरपाया है. तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने क्षेत्र में तबाही के निशान छोड़ गयी है.