केंदुझर. जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के नुआगांव चौक पर एक ट्रक चालक ने पीट-पीटकर एक दुकानदार को मार डाला. मृतक की पहचान दिलीप बेहरा के रूप में बतायी गयी है. उसकी नौगांव चौक पर एक दुकान है. बताया जाता है कि कल उनकी दुकान के पास स्थित एक गैरेज में एक ट्रक कुछ मरम्मत के लिए आया था. इसी दौरान किसी मामूली बात को लेकर ट्रक चालक और बेहरा के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद ट्रक चालक अपने वाहन का जैक रॉड लेकर आया और बेहरा के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और स्थानीय लोगों ने बेहरा को आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक रेफर कर दिया. कटक ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में तनाव है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …