भुवनेश्वर– ठेका संस्था द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी न दिये जाने के मामले में पूर्व तट रेलवे ने एक ठेका संस्था पर कार्रवाई की है। पूर्व तट रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्वतट रेलवे के विजिलेंस अधिकारियों द्वारा एक ठेका संस्थाओं पर अचानक छापा मारे जाने के बाद पता लगा कि कुछ मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी न देने के साथ-साथ उन्हें पैसे देकर उनसे फिर से वापस ले रही है। उस संस्था मजदूरों के बैंक खाता रखकर जमा खाते में पैसे दाने के बाद कुछ हिस्सा तुरंत उठा रहा था। विजिलेंस विभाग ने विभागीय अधिकारियों को ठेका संस्था के विल से पैसा वसूल कर ठेके पर काम कर रहे मजदूरों को पैसा प्रदान करने के के साथ साथ केन्द्रीय लेबर कमिशनर को अवगत कराने के लिए कहा है। ठेका संस्था द्वारा कानूनों के उल्लंघन व आनुषंगिक यंत्रों का इस्तेमाल न करने के कारण जुर्माने का आदेश देने के साथ-साथ भविष्य में इस कार्य में टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा, इस संबंध में आदेश दिया गया है।
Check Also
भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
