Home / Odisha / सैल्यूट तिरंगा मिशन वंदे मातरम कार्यक्रम आयोजित

सैल्यूट तिरंगा मिशन वंदे मातरम कार्यक्रम आयोजित

  • राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : शैलेश वर्मा

कटक. राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा द्वारा कटक स्थित मुंडली के जवाहर नवोदय विद्यालय में ‘मिशन वंदे मातरम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पांच सौ से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर एक साथ राष्ट्रीय गान गाया. अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य रामराज सिंह, रावेंशा विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिषेक शर्मा, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी शैलेश कुमार वर्मा, महासचिव कमल सिकारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, समाजसेवी सुरेश कमानी एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल उपस्थित थे. सैल्यूट तिरंगा द्वारा रचित मिशन वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा के कई जिलों में आयोजित किया गया. कटक में भी आयोजित कार्यक्रम ने मिशाल पेश किया. सैल्यूट तिरंगा द्वारा रचित मिशन वंदे मातरम कायकर्म मुंडली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रागंण में आयोजित किया गया. जहां करीब 500 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने एक साथ भारत माता की जयघोष के साथ राष्ट्रीय गीत एवं वन्देमातरम् गाकर, परिसर में देश प्रेम का मिशाल पेश किया. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने विद्यालय के उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को सैल्यूट तिरंगा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे बताया. वर्मा ने कहा कि बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए, चाहे वे प्रशासनिक अधिकारी हों या डॉक्टर या कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, लेकिन राष्ट्रीय प्रेम के बिना शिक्षा बेकार है. उन्होंने आम लोगों को भी इस महान कार्य में सहयोग करने को कहा.
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामराज सिंह ने बच्चों को भारत का भविष्य बताया तथा सैल्यूट तिरंगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अपने विद्यालय के प्रागंण में आयोजित होने से खुशी जाहिर की. इस अवसर पर रावेंशा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर अभिषेक शर्मा राष्ट्रवाद पर अपने संबोधन से बच्चों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *