फूलबाणी. यहां की सालुंकी नदी में नहाने के दौरान कल डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. नाबालिग चचेरे भाई की पहचान सत्यजीत (5) और उसके 4 वर्षीय चचेरे भाई ज्योतिष के रूप में हुई. हादसा जिले के चिकबाली प्रखंड के छत्तीझा गांव में हुआ. दोनों नाबालिग बच्चे काफी देर तक लापता रहे, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने काफी तलाश की.
एक घंटे की तलाश के बाद शव नदी में तैरते मिले. उन्हें चिकाबली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां नाबालिगों को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे से गांव में मातम छा गया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …