ढेंकानाल. जिले के कंधापाल गांव में जमीन विवाद को लेकर किये गये हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस घटना से इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. मृतक की पहचान 56 वर्षीय दलई नायक के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि एक ठेकेदार और उसके समर्थकों ने तालाब खोदने को लेकर हमला किया था. इस दौरान की गयी गोलीबारी में गोली लगने से दलाई की मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद ठेकेदार नृपति नायक गांव से फरार बताया गया है. इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे ठेकेदार नृपति की पत्नी और नाबालिग बेटे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दलई और नृपति के परिवार के बीच तालाब की जमीन को लेकर विवाद हो गया था. दलई पूर्व वार्ड सदस्य थे. उनकी बहू को हाल ही में गांव से वार्ड सदस्य के रूप में चुना गया है. इस बीच नृपति ट्रैक्टर का उपयोग करके पास के तालाब से मिट्टी निकालने की कोशिश कर रहा था इस विरोध दलई ने किया. उनका कहना था कि वाहन गांव की सड़क को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आज जब दलई ने विरोध किया, तो उन पर हमला किया गया और देशी बंदूक से गोली चलाई गई.
दलई के बेटे दीपक ने कहा कि मेरे पिता ने ठेकेदार से दूसरी मशीनें लेने के लिए कहा था, लेकिन अचानक चार-पांच लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मेरे पिता की मौत हो गई. दलई की मृत्यु के बाद हत्या का बदला लेने के लिए नृपति की पत्नी और उनके तीन साल के बेटे पर हमला किया गया. ढेंकानाल पुलिस ने स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए एक प्लाटून बल तैनात किया है. कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है, गिरफ्तारी के डर से लोग कंधल गांव से भाग गए हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …