भुवनेश्वर, 14 अप्रैल पणा संक्रांति व ओडिया नव वर्ष के अवसर पर राज्य की जनता व देशविदेश के ओडिया लोगों को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुभकामनाएं दी हैं । सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं ।
उन्होनें कहा कि ओडिया नव वर्ष सभी के लिए नया उत्साह लेकर आये । महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी का जीनन सुखमय व मंगलमय हो।
उन्होंने कहा कि ओडिया जनमानस में त्योहारों को काफी महत्व है । पारंपारिक त्योहार हमारे सामाजिक आध्यात्मिक व पारिवारिक आधारशीला को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करते हैं । आज के दिन से ओडिशा में नये पंचांग का प्रचलन होता है । देवादेवी मंदिरों में पूजार्चना की जाती है । घरों में पणा बनाया जाता है तथा पिया जाता है ।
ओडिशा की कला संस्कृति, नृत्य आदि को फिर से शिखर पर पहुंचाने की दिशा में कार्य करना हमारा दायित्व है । इस नये वर्ष में हमें इसके लिए शपथ लेने की आवश्यकता है ।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …