संबलपुर। डीएम शुभम सक्सेना ने रेढ़ाखोल का औचक दौरा किया। इस दौरान श्री सक्सेना ने रेढ़ाखोल उपसंभाग में संचालित विभिन्न विकासमूलक कार्यों का निरीक्षण किया और परियोजनाओं की अग्रगति पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा किया। बताया जाता है कि डीएम के अचानक रेढ़ाखोल पहुंचने की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई थी।
Check Also
ओडिशा के स्कूलों में अब अंडा न खाने वाले छात्रों को मिलेगा फल
पीएम पोषण योजना के तहत राज्य सरकार का निर्णय बच्चों को पोषण देने की पहल …