संबलपुर। डीएम शुभम सक्सेना ने रेढ़ाखोल का औचक दौरा किया। इस दौरान श्री सक्सेना ने रेढ़ाखोल उपसंभाग में संचालित विभिन्न विकासमूलक कार्यों का निरीक्षण किया और परियोजनाओं की अग्रगति पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा किया। बताया जाता है कि डीएम के अचानक रेढ़ाखोल पहुंचने की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई थी।
Check Also
फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने लगाई खुद को आग
प्राध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप बालेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज, बालेश्वर की …