भुवनेश्वर: कोरोना महामारी के बाद आज महाप्रभु लिंगराज जी की रुकुणा रथयात्रा निकाली गई। भक्तों की भीड़ के बीच महाप्रभु लिंगराज एकाम्र क्षेत्र से मौसी मां मंदिर पहुंचे। पूरे आध्यात्मिक परिवेश में महाप्रभु का रथ भक्तों ने खींचा। 5 दिनों तक रुकुणा रथयात्रा अनुष्ठित होगी। 13 तारीख को महाप्रभु की बाहुड़ा यात्रा की जाएगी। महाप्रभु लिंगराज की इस यात्रा को देखते हुए मंदिर परिसर एवं आसपास में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना के कारण 2020 में महाप्रभु की रथ यात्रा को बंद कर दिया गया था जबकि 2021 में बिना भक्तों के रथ यात्रा निकाली गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
