भुवनेश्वर. राजधानी स्थित पलासुनी बस स्टैंड के पास आज सुबह हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. बताया गया है कि यहां दो ट्रकों के बीच एक कार आ गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इसे देखते हुए ट्रक स्टैंड के पास रुक गया. इसके बाद ट्रक के पीछे की दो कारें भी रुक गईं. उनके पीछे एक हाइवा ट्रक आ रहा था, जो नियंत्रण से बाहर लग रहा था और रुके हुए वाहनों की ओर तेजी से आया और पहले एक सफेद कार से टकराया और फिर सामने वाले ट्रक के फीछे एक और नीली कार को कुचल दिया. चश्मदीद ने कहा कि सफेद कार पहले हाइवा से टकराई और रास्ते से हट गई और दुर्घटना से बच गई, लेकिन नीली कार दो ट्रकों के बीच फंस गई. इससे उसमें सवार की मौत हो गई. इस घटना की फुटेज पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. नेशनल हाईवे पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा. कार और ट्रक भुवनेश्वर से कटक जा रहे थे.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …