बालेश्वर. एचपीसीएल कंपनी उसके उत्पादन पेट्रोल, डीजल, गैस जैसे अब एचपी पानी नामक एक मिनरल वाटर ब्रांड का उद्घाटन पूरे भारतवर्ष में किया है. आज ओडिशा में संबलपुर, अनुगूल, भुवनेश्वर एवं बालेश्वर में वर्चुअल मोड के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. कंपनी के सीजीएम (पूर्वांचल) एस हरिप्रसाद के निर्देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कंपनी के जीएम (नेटवर्क) अर्णव कुमार साहू, भुवनेश्वर सीआरएम भानु शंकर साहू, संबलपुर डीजीएम (रिटेल) सुब्रत चटर्जी, शुभाशीष मित्र प्रमुख उपस्थित थे. बालेश्वर के आजिमाबाद स्थित जगन्नाथ सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के परिचालक निर्देशक लक्ष्मीनारायण मोहंती के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्राहकों को जगन्नाथ सर्विस स्टेशन की तरफ से मुफ्त में पानी भी वितरण किया गया.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …