बालेश्वर. राज्य के वरिष्ठ नेता अरुण दे की प्रतिमूर्ति स्थापित करने के लिए जमीन की मांग उठी है. राज्य में दादा के नाम से विख्यात वरिष्ठ राजनेता अरुण दे की स्मृति के लिए बनायी गयी अरुण दे स्मृति परिषद ने एक प्रतिमूर्ति की स्थापना के लिए बालेश्वर के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. परिषद के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद मोंहती के नेतृत्व में सदर विधायक स्वरूप कुमार दास रंजन बाग, अभिजीत दाश, अनुशुइया नायक, विश्वजित महापात्र, उत्तम कुमार जेना, ऐश्वर्य सेनापति, सत्य रंजन दास, भोलानाथ बेहेरा, विनोद प्रमुख उपस्थित थे. परिषद के सदस्य ने जिले के विकास के प्रति बालेश्वर से पांच बार विधायक रह चुके अरुण दे के योगदान को स्मरणीय रखने के लिए जिला प्रशासन से एक सरकारी जगह की मांग की है, जहां पर दादा की एक मूर्ती की स्थापना की जा सकेगी. आने वाली अगस्त महिने कि दो तारीख को दादा के पहली पुण्यतिथि तक इस कार्य को पूरा करने के लिए परिषद के सदस्य ने जिला अधिकारी के. सुदर्शन चक्रवती से निवेदन किया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …