कटक. हिंदू नववर्ष के दिन मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा का शपथ समारोह कटक के स्थानीय होटल में आयोजित किया गया. सत्र 2022- 24 के लिए बबीता अग्रवाल को अध्यक्ष, गायत्री शर्मा को सचिव एवं अनिता चौधरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष चंदा देवी संतुका, प्रांतीय सचिव प्रतिभा जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष, सुमित्रा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष रमा बजाज, सचिव अर्चना चौधरी, कोषाध्यक्ष संतोषी चौधरी, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी शाखा की बहनें उपस्थित थीं. कटक सृजन शाखा से ज्योति खंडेलवाल, अंजू टेकड़ीवाल, सीडीए शाखा से सपना सांगानेरिया की उपस्थिति रही. संध्या अग्रवाल ने हिन्दू नव वर्ष क्यों मनाया जाता है, इसपर जानकारी प्रदान की. प्रांतीय अध्यक्ष चंदा संतुका ने अपने संबोधन में हमेशा सहयोग करने का आश्वासन देकर आशीर्वाद प्रदान किया. तत्पश्चात संध्य अग्रवाल द्वारा शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई गई.
बबीता अग्रवाल और उनकी टीम ने राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं उपस्थित अतिथिगण को दुपट्टे से सम्मानित किया साथ अपनी कार्यकारणी टीम के नाम की घोषणा कर उनका स्वागत किया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …