कटक. कटक स्थित गीता ज्ञान मंदिर और तुलसीपुर मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 22 मई से 28 मई दोपहर 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगा. राजस्थान के कोलायत बीकानेर स्थित नंदनवन गौशाला से गौ भक्त प्रसिद्ध भागवत आचार्य परम पूज्य संत श्री सुखदेव जी महाराज कथा वाचक होंगे. गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ इस भव्य आयोजन के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजन हम सभी कटक वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि लंबे कोरोना काल के बाद ऐसा भव्य आयोजन होने जा रहा है. स्वर्गीय बिहारी लाल जी (बाबाजी) के आशीर्वाद से शुभ कार्य करने का अवसर हम सबको मिल रहा है. विजय खंडेलवाल ने कटक के लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग पधार कर महाराज के मुखारविंद से कथा का रसास्वादन अवश्य प्राप्त करें. इस मौके पर अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने कहा कि मान्यता है कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से कई जन्मों के पुण्य के बराबर फल मिलता है. उन्होंने कहा कि भागवत एवं विशाल धर्म ग्रंथ भागवत के आदर्शों पर चलकर मनुष्य ने केवल खुद के कल्याण कर सकता है, अपितु संपूर्ण मानव जाति की भी भलाई कर सकता है. आयोजन को लेकर आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में स्वदेश अग्रवाल, श्याम सुन्दर पोद्दार, मनमोहन पोद्दार, सुभाष केड़िया, बीना अग्रवाल, रितु बजाज, विनय खंडेलवाल रतन मोदी आदि सदस्यों की उपस्थिति रही.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …