भंजनगर. गंजाम जिले की अस्का पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को महिला का शव एक परितक्त कुएं में मिला था. आरोपी की पहचान खरीगुमा गांव निवासी सैता गौड़ा के रूप में हुई है. अस्का एसडीपीओ उमा शंकर सिंह ने बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग को लेकर युवती की हत्या कर उसे एक सुनसान कुएं में फेंक दिया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …