संबलपुर : महानदी कोलफील्डस लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी सहायक कंपनी ने सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के लिए मिनी-रत्न श्रेणी में “सर्वश्रेष्ठ उद्यम पुरस्कार”(“Best Enterprise Award) का प्रथम पुरस्कार जीता। हैदराबाद में आयोजित 30वें नेशनल मीट ऑफ फ़ोरम ऑफ पब्लिक सेक्टर (डब्ल्यूआईपीएस) में श्रीमती कोमल वी जावेद, उप महाप्रबंधक(कार्मिक-/अधिकारी स्थापना) / समन्वयक, डब्ल्यूआईपीएस-एमसीएल, श्रीमती रणजीत कौर, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) / क्षेत्रीय प्रतिनिधि (वीप्स) लखनपुर क्षेत्र और श्रीमती मंजुलता दास, कार्यालय अधीक्षक / क्षेत्रीय प्रतिनिधि (WIPS), तालचेर क्षेत्र ने उक्त पुरस्कर ग्रहण किया। WIPS की राष्ट्रीय बैठक, जिनका विषय था “पावर टू ट्रांसफॉर्म- डिसीजन टू एक्शन” को, तेलंगाना प्रदेश के महामहिम राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने उदघाटन किया। सुश्री कीर्ति तिवारी, मुख्य प्रबंधक (सिविल), एमसीएल एवं अध्यक्ष, WIPS (APEX) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
