-
राज्यभर में 40 डिग्री से अधिक रहा तापमान, टिटिलागढ़ 42.7 डिग्री के साथ सबसे अधिक रहा गर्म,
भुवनेश्वर. ओडिशा में भीषण गर्मी के कहर बीच लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है कि पारा आगे और चढ़ेगा. राज्यभर में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. टिटिलागढ़ 42.7 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा.
यह जानकारी आज भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी है. आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, दो अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों पारा चढ़ने के साथ स्थिति गंभीर हो सकती है. इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान आंतरिक ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. ओडिशा में लू की स्थिति तेज होती जा रही है और राज्य में आठ स्थानों पर बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया. टिटिलागढ़ आज राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मयूरभंज, बरगड़, सोनपुर, बौध और बलांगीर जिलों में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रही.
अगले 24 घंटे के दौरान संबलपुर, बरगड़, सोनपुर, बौध, बलांगीर, अनुगूल और कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक घर से बाहर निकलते समय गर्मी से बचने के लिए एहतियाती उपाय करने की सलाह दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
