भुवनेश्वर. ओडिशा के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल आज पूरा हो गया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को राज्यसभा के इन सदस्यों को बधाई दी. ओडिशा के जिन तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है, वे हैं प्रसन्न आचार्य, सस्मित पात्र और भास्कर राव.
बीजद सांसद पात्र की प्रशंसा करते हुए नायडू ने कहा कि डॉ सस्मित पात्र जैसे कई पहली बार सदस्यों ने सदन की बारीकियों को जल्दी से अपनाकर बहुत सारे वादे पूरे किये हैं. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि डॉ सस्मित पात्र पैनल के उपाध्यक्ष भी थे और उन्होंने बहुत सम्मानजनक तरीके से कार्यवाही भी की.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …