बालेश्वर. बालेश्वर जिले के टाउन थाना अंतर्गत मंडल बाजार में नाला निर्माण को लेकर एक दुकान मालिक ने मंगलवार रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नाले के निर्माण के दौरान फिरौती को लेकर दोनों के बीच में झड़प हुई थी.
मृतक की पहचान राजेश पंडा और आरोपी माधा पाढ़ी के बीच दुकान के सामने नाले के निर्माण को लेकर कथित तौर पर झगड़ा हो गया था.
मामला बढ़ने पर माधा ने राजेश के सिर पर नाले के निर्माण में प्रयुक्त किसी भारी वस्तु से प्रहार किया. इस आक्रमण से राजेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. राजेश की मौत के बाद माधा ने टाउन पुलिस स्टेशन में खुद को सरेंडर कर दिया. मालूम हो कि जिस घटना स्थल पर यह वारदात घटी है, वहां से टाउन थाना सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर ही है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …