भुवनेश्वर. राज्य में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच लू चलने की संभावना है. राज्य के कुछ जिले में कल तक लू की संभावना है, जबकि राज्य के भीतरी इलाके में एक अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज दी है. आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 से 4 दिनों के दौरान आंतरिक ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. 31 मार्च को मयूरभंज, बरगड़, सोनपुर, बौध और बलांगीर जिलों में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. एक अप्रैल तक संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौध, बलांगीर, अनुगूल और कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
