भुवनेश्वर. विधानसभा में बुधवार को फिर से खनिज घोटाले का मुद्दा उठा. विधानसभा में खनिज घोटाले को लेकर बार-बार चर्चा की मांग किये जाने के बाद अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी पार्टियां, भाजपा व कांग्रेस ने निशाना साधा. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी पार्टी भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस द्वारा खनिज घोटाले को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे यह कह कर अस्वीकार कर दिया था कि यह वर्तमान का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि खनिज घोटाला रोज हो रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों करोड़ों रुपये का खनिज घोटाला हो रहा है. खान मालिक खनिज संपदा की गुणवत्ता को कम बता कर सरकार को मूर्ख बना रहे हैं तथा हजारों करोड़ों का फायदा कर रहे हैं. राज्य सरकार को इससे हजारों करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हो रही है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जब भी इस मुद्दे को सदन में उठा कर चर्चा की मांग की जाती है, तब पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया जाता है. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार किसी के दबाव में कार्य कर रही है. किसके दबाव में चर्चा कराने से रोका जा रहा है. इसी तरह कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा ने भी कहा कि राज्य सरकार खनिज माफियाओं के दबाव में कार्य कर रही है. यही कारण है कि इस मामले में चर्चा कराने की अनुमति नहीं दे रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …