Home / Odisha / संसद में ओडिशा के हितों को उठाएं सांसद – नवीन पटनायक

संसद में ओडिशा के हितों को उठाएं सांसद – नवीन पटनायक

  • राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री

भुवनेश्वर. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि वे संसद में राज्य के हित को सबसे ज्यादा महत्व दें. नई दिल्ली में आयोजित बीजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेते हुए पटनायक ने पार्टी सांसदों से संसद के दोनों सदनों में ओडिशा के हितों से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए कहा. इससे पहले तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे नवीन पटनायक बीजद सांसदों ने स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विभागों के केंद्रीय मंत्रियों से मिलने की योजना है. इस दौरान केंद्र द्वारा ओडिशा से बचे हुए उबले चावल को उठाने, आवास योजना के तहत घरों का प्रावधान, कोयला रॉयल्टी में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता आदि जैसे मुद्दों पर पटनायक की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा, बकाया भुगतान, दूरदराज के इलाकों में टेलीफोन सेवा के प्रावधान और जिन पंचायतों में बैंक शाखाएं नहीं हैं, वहां बैंक खोलने पर भी पटनायक केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …