भुवनेश्वर. साकेत अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा के नये अध्यक्ष के रुप में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. गौरतलब है कि स्थानीय बीजेपी कालेज से स्नातक साकेत एक संस्कारी समाजसेवी हैं. उनके दादा स्व भंवरलाल अग्रवाल ने भुवनेश्वर में मारवाड़ी पंचायत की नींव डालकर जिले में निःस्वार्थ समाज सेवा संदेश दिया. साकेत अग्रवाल के पिता शिवकुमार अग्रवाल मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के महासचिव रह चुके हैं. साकेत अग्रवाल ने बताया कि वे मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा के नये अध्यक्ष के रुप में तथा अपने साथियों के सहयोग से मंच को सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने का सफल प्रयास करेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
