भुवनेश्वर. विपक्षी कांग्रेस ने नयागढ़ के कैमरामैन मानस स्वाईं की हत्या का मामला उठाकर विधानसभा में ओडिशा सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा ने कहा कि मृतक की मां ने मामले में मंत्री दिव्य शंकर मिश्र की मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि आरोपों के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सलूजा ने ऐसे समय में जांच अपराध शाखा को सौंपने के सरकार के फैसले पर भी सवाल उठाया, जब ओडिशा पुलिस इसकी जांच कर रही थी. सलूजा ने मांग की कि चूंकि संबंधित मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिनकी संलिप्तता सनसनीखेज ममीता मेहर हत्याकांड में भी आरोपित थी. इसलिए मानस स्वाईं हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए. सलूजा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद विधायक उमा सामंतराय ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोषियों को कभी नहीं बख्शते. क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी शर्मिष्ठा राउत को आज ही गिरफ्तार कर लिया है.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …