भुवनेश्वर. पिछले कुछ दिनों से फरार चल रही कैमरामैन मानस स्वाईं की सनसनीखेज हत्याकांड की मुख्य आरोपी शर्मिष्ठा राउत को राज्य अपराध शाखा ने आज गिरफ्तार कर लिया. शर्मिष्ठा के साथ उसकी सहयोगी झुना भोई को भी भद्रक जिले के नालंगा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को भद्रक पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीमों ने गिरफ्तार किया है. शर्मिष्ठा और झुना दोनों एक बस में कोलकाता से ओडिशा लौट रहे थे. तभी उन्हें पकड़ लिया गया. सूत्रों ने कहा कि शर्मिष्ठा ने कुछ दिन कोलकाता और गुवाहाटी में बिताए थे.
क्राइम ब्रांच के एडीजी संजीव पंडा ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अपराध शाखा शर्मिष्ठा, उसके सहयोगी और मामले के संबंध में पहले गिरफ्तार किए गए पांच अन्य लोगों के लिए कम से कम दस दिन के रिमांड के लिए अदालत का रुख करेगी. शर्मिष्ठा राउत उस वेब चैनल की मालिक है, जहां मृतक कैमरामैन मानस स्वाईं ने काम किया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …