कटक. यहां के बालू बाजार स्थित श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर (शीतला मंदिर) में हनुमान जन्मोत्सव पर 13 अप्रैल से एक शानदार महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन के लिए श्री बालाजी कीर्तन मंडली के तत्वाधान में एक महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 भक्त उपस्थित थे. हनुमान जी के जयकारे एवं हनुमान चालीसा का पाठ के पश्चात सभा प्रारंभ की गई. इस दौरान सभासदों ने 53वें हनुमान जयंती महोत्सव की रूपरेखा निर्धारित की. 13 अप्रैल को दिन बुधवार शाम 5:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ पप्पू सांगानेरिया पेश करेंगे. 14 अप्रैल दिन गुरुवार को अखंड हनुमान चालीसा पाठ होगा. 15 अप्रैल दिन शुक्रवार को अधिवास रात्रि 8:00 बजे होगा. इसके बाद 16 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 8:00 हनुमंतलाल जी का आलौकिक श्रृंगार, जन्मोत्सव की आरती और उत्सव पालन होगा. इसके बाद 9:00 बजे से अष्ट प्रहरी हरि नाम संकीर्तन होगा. 17 अप्रैल दिन रविवार प्रातः 10:30 बजे नगर कीर्तन, दोपहर 12:30 बजे हवन एवं पूर्णाहुति होगी. रात्रि 7:00 बजे से भंडारा प्रसाद होगा. इस आशय की सूचना अशोक कुमार कमानी, श्यामसुंदर मोड़ा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप उदयपुरिया, किशोरी लाल छापोलिया, सांवरमल छापोलिया एवं कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी. इस कार्यक्रम में कटक नगर के सभी भक्तों से शामिल होने की अपील की गयी है. इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान दीनदयाल बथवाल होंगे.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …