Home / Odisha / ओडिशा के सिर्फ 12 जिलों में सिमटा कोरोना, 43 नये मामले

ओडिशा के सिर्फ 12 जिलों में सिमटा कोरोना, 43 नये मामले

भुवनेश्वर. मार्च महीने के दौरान राज्य में कोविद-19 के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा के केवल 12 जिलों से 43 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. राज्य के 18 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया.
28 मार्च को ओडिशा में कोविद-19 की परीक्षण सकारात्मकता दर 0.098 प्रतिशत थी. रविवार को 43,796 परीक्षण किये गये.
नये सकारात्मक मामलों में केवल खुर्दा में संक्रमण दोहरे अंकों (10) में रहा, जबकि शेष 11 जिलों में बालेश्वर, बरगढ़, गंजाम और सुंदरगढ़ में एक अंक में मामले पाये गये हैं. कुल पाजिटिव व्यक्तियों में से 29 संगरोध से हैं, जबकि 19 स्थानीय संपर्क के मामले हैं.

ओडिशा में कोरोना से और एक की मौत
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और एक रोगी की मौत की पुष्टि हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी. बताया गया है कि आडिट प्रक्रिया के पूरी होने के बाद एक और रोगी की मौत की पुष्टि की गयी है. कोरोना के कारण पुरी जिले के एक 90 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग व्यक्ति मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित था. इसके साथ ही ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 9,119 हो गई.

Share this news

About desk

Check Also

चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *