भुवनेश्वर. ओडिशा में जारी गर्मी अभी सताने वाली है. इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. आईएमडी ने छह जिलों बौध, सोनपुर, बलांगीर, कलाहांडी, अनुगूल और संबलपुर के लिए पीली चेतावनी जारी की है.
आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. यह धीरे-धीरे आंतरिक ओडिशा के जिलों में कुछ स्थानों पर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. इसके बाद में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा. भुवनेश्वर में दोपहर व शाम के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आईएमडी ने कहा कि राजधानी शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान संबलपुर में 40.8 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री झारसुगुड़ा में रिकॉर्ड किया गया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …