भुवनेश्वर. बानपुर पुलिस ने आज चिलिका विधायक प्रशांत जगदेव से मारपीट के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जांच और वीडियो रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने बानपुर पंचायत समिति कार्यालय के सामने जगदेव पर हमला करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि 12 मार्च को चिलिका के विधायक जगदेव ने भीड़ को अपनी कार से रौंदने का प्रयास किया था. इसमें सात पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जगदेव को घसीटा और मारपीट की और उनकी कार में तोड़फोड़ की. बाद में उन्हें इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …