-
निकाय चुनावों में शानदार सफलता पर दी बधाइयां
भुवनेश्वर. वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों और अन्य सेवा संघों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और हाल ही में हुए पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाइयां दी. सद्भावना और शुभकामना के लिए अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य के विकास तथा प्रगति के लिए और अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने को कहा. मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्य सचिव सुरेश महापात्र, विकास आयुक्त पीके जेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.
जानकारी के अनुसार, इस मौके पर डीजी पुलिस सुनील कुमार बंसल, एडीजी ललित दास, एडीजी आरके शर्मा, पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी ने भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. इनके साथ ही ओएएस एसोसिएशन, ओडिशा वित्त सेवा ओडिशा पुलिस सेवा संघ, ओडिशा सचिवालय सेवा, राजस्व सेवा, कांस्टेबल और हवलदार एसोसिएशन, विभागाध्यक्ष, चिकित्सा सेवा संघ, अमला संघ, पशु चिकित्सा सेवा, पंचायत कार्यकारी अधिकारी संघ, ग्राम रोजगार सेवक संघ, ड्राइवर्स एसोसिएशन और संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उनको शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव (5-टी) वीके पांडियन भी मौजूद थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
