भुवनेश्वर. कैमरामैन मानस स्वाईं की हत्या के मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम ने आज शहर के सुंदरपदा इलाके में दयाल आश्रम का दौरा किया और गहन जांच और निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने आश्रम को सील कर दिया.
बताया गया है कि दयाल आश्रम में ही संपूर्ण पत्रिका की संपादक शरमिष्ठा राउत और आई एंड पीआर विभाग के पूर्व निदेशक (तकनीकी) निरंजन सेठी की उपस्थिति में स्वाईं पर कथित रूप से जानलेवा हमला किया गया था.
अपराध शाखा की टीम ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता से साक्ष्य और आपत्तिजनक वस्तुओं के लिए परिसर की तलाशी ली. रविवार दोपहर को डिप्टी एसपी कल्पना साहू के नेतृत्व में टीम ने आश्रम की विस्तृत वीडियोग्राफी की. इस मामले की मुख्य आरोपी शरमिष्ठा अभी फरार है, जबकि उसके भाई और सेठी समेत छह को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने कहा कि महिला और उसके सहयोगी झुना के ओडिशा से भाग जाने की संभावना है. उन्होंने अपने परिवारों के साथ भी संपर्क करना बंद कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि इस अपराध के पीछे का कारण एक मेमोरी चिप बताया गया है, जो स्वाईं के पास थी, लेकिन इसे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है. इसी तरह, स्वाईं का एक हस्तलिखित पत्र भी होने का दावा है, जिसे उनका अंतिम माना जाता है, की तलाशी ली जा रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …