बालेश्वर. व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन-एक प्रोडक्ट” की योजना शुरू हो गई है. इस क्रम में बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर इस योजना का उद्घाटन किया गया. दक्षिण पूर्व खड़गपुर डिवीजन के मंडल कामर्शियल प्रबंधक गरियान मिनराल ने तीन नंबर प्लेटफार्म पर इसका उद्घाटन किया. बालेश्वर स्टेशन प्रबंधक विकास रंजन बेहेरा, कामर्शियल इंस्पेक्टर शहाबुद्दीन साहा, नारियल कॉयर के व्यापारी केदार परिडा आदि उपस्थित थे. भारतीय रेल नेटवर्क का उपयोग कर स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने एवं स्टेशन को सेल्स हब कर उक्त सामग्री की बिक्री को बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इसी तरह जलेश्वर रेल स्टेशन पर भी इस योजना को शुरू किया गया है. बालेश्वर जिला नारियल कॉयर के उत्पादन के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है एवं इससे बनने वाले विभिन्न सामग्री कम मूल्य में मिलती है, जो हर घर में विभिन्न कार्य के लिए व्यवहार होती है. पहले दिन शाम तक इस स्टॉल से करीब दो हजार के विभिन्न सामग्री की बिक्री होने की सूचना व्यापारी केदार ने दी है. उसी तरह जलेश्वर स्टेशन में सिल्वर एवं स्टोन के विभिन्न प्रकार के गहने एवं आभूषण सहित कॉस्मेटिक सामग्री का स्टाल खोला गया है. आने वाले दिनों में स्टेशन को मार्केटिंग चैनल के रूप में कार्य करवाने का लक्ष्य धारण किए जाने की सूचना स्टेशन प्रबंधक बेहेरा ने दी है. इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी एवं बालेश्वर के नारियल कॉयर शिल्प को एक नया परिचय भी मिलेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …