Home / Odisha / बालेश्वर नगरपालिका में बीजद का चेयरमैन, भाजपा दूसरे स्थान पर, कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी ने पीछे छोड़ा

बालेश्वर नगरपालिका में बीजद का चेयरमैन, भाजपा दूसरे स्थान पर, कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी ने पीछे छोड़ा

  • पार्षद के चुनाव बीजद ने 18, भाजपा ने नौ और निर्दलीय ने चार वार्डों में विजयी हासिल की

गोविंद राठी, बालेश्वर

बीजू जनता दल (बीजद) ने बालेश्वर नगरपालिका में चेयरमैन के पद पर कब्जा जमा लिया है, जबकि 18 वार्डों में शंखनाद किया है. भाजपा ने नौ वार्ड में तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार वार्डों में कब्जा जमाया है.

चेयरमैन पद के लिए बीजद की उम्मीदवार सबिता साहू ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी को 3570 मतों से मात देते हुए जीत हासिल की है. बीजद उम्मीदवार सबिता साहू को 29462 मत मिले हैं, जबकि भाजपा की रश्मि रेखादेव को 25707 मत मिले हैं. यहां एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला है. एक निर्लीय उम्मीदवार ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. बालेश्वर नगरपालिक में चेयरमैन पद के लिए हुए सीधे चुनाव में कांग्रेस को चौथा स्थान मिला है. कांग्रेस को चौथे नंबर पर ढकेलने वाली निर्दलीय उम्मीदवार चित्रारानी पात्र को 2656 तथा कांग्रेस की प्रज्ञा परमिता विश्वाल को 2006 मत मिले हैं. आम आदमी पार्टी की सबिता रानी दास 659 मत मिले हैं, जबकि 533 ने नोटा का प प्रयोग किया है.

जानकारी के अनुसार, वार्ड 1 में सष्मिता नाथ, भाजपा, वार्ड 2 में अमित कुमार नायक, बीजद, वार्ड 3 में रोजालिन पानी, भाजपा, वार्ड 4 में सलमा बीवी, बीजद, वार्ड 5 में मिता पटनायक, बीजद, वार्ड 6 में कविता मुर्मू, बीजद, वार्ड 7 में मिराज बानो, बीजद, वार्ड 8 में प्रीतिलता सेठी, बीजद, वार्ड 9 में संजीव दास, निर्दलीय, वार्ड 10 में राधा कृष्णा दास, बीजद, वार्ड 11 में शेख नौशाद अली, निर्दलीय, वार्ड 12 में अनिदय कुमार पंडा, निर्दलीय, वार्ड 13 में प्रतिमा बेहरा, भाजपा, वार्ड 14 में कैलाश शेट्ठी, बीजद, वार्ड 15 में संध्यारानी जेना, बीजद, वार्ड 16  में सविता रानी दास, बीजद,

वार्ड 17 में सत्यशिव सुंदर दास, भाजपा, वार्ड 18 में अर्पिता पटनायक, बीजद, वार्ड 19 में शोभा महापात्र, बीजद, वार्ड 20 में निरुपमा दास, भाजपा, वार्ड 21 में सुचिस्मिता पंडा, भाजपा, वार्ड 22  में देवाशीष सिंह, बीजद, वार्ड 23 में शशिरेखा मोहंती, बीजद, वार्ड 24 में मीना मोहंती, बीजद, वार्ड 25 में नित्या गोपाल सिंह, भाजपा, वार्ड 26 में शेख आयूब, बीजद, वार्ड 27 में पद्मलोचन लेंका, निर्दलीय, वार्ड 28 में गौरी दाश, भाजपा, वार्ड 29 में कार्तिक चंद्र साहू, बीजद, वार्ड 30 में भारती पात्र, भाजपा तथा वार्ड 31 में रंजीता महापात्र, बीजद (निर्विरोध) अपना परचम लहाराया है.

Share this news

About desk

Check Also

रिश्वत लेते हुए बलांगीर का अभियंता गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता अधिकारियों ने बलांगीर जिले के बेलपड़ा ब्लॉक में एक जूनियर इंजीनियर हरेकृष्ण साहू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *