-
भाजपा नेता के वाहन और मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में आज चुनाव के दौरान चिकिटि एनएसी में हुए हिंसा में तीन भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि बीजद के दो सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने चिकिटि एनएसी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पुष्पांजलि सेठी के घर में घुस गये और हंगामा करने लगे. बीजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाजपा नेता मनोरंजन ज्ञान सामंतराय के वाहन समेत कई अन्य मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ भी की.
भाजपा नेता भृगु बक्सीपात्र ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजद हमारे पार्टी उम्मीदवार को पात्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद जीतने के लिए पचा नहीं सकता है. चिकिटि एनएसी में अपनी हार के डर से उन्होंने हमला शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हमले में हमारी पार्टी के कम से कम तीन कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. मामले को स्थानीय थाने के आईआईसी, एसपी, एसडीपीओ और डीआईजी के संज्ञान में लाने के बाद भी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
