भुवनेश्वर. ओडिशा में आज हुए निकाय चुनाव में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि शाम पांच बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव ने बताया कि ओडिशा में चल रहे शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों में आज दोपहर 3 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान हुआ था. तीन नगर निगमों में दोपहर 12 बजे तक 21 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था. दोपहर 12 बजे तक कुल 32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला. इस दौरान 40.55 लाख से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. चुनाव संपन्न होते ही 47 नगरपालिकाओं, 59 अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) और तीन नगर निगमों कटक, भुवनेश्वर और ब्रह्मपुर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग के फैसले ईवीएम में कैद हो गये. मेयर, चेयरमैन पद के लिए 569 और पार्षद पद के लिए 5842 सहित कुल 6411 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मतदाताओं ने 1731 वार्डों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 106 यूएलबी में 3068 बूथ और तीन नगर निगमों भुवनेश्वर नगर निगम, कटक नगर निगम और ब्रह्मपुर नगर निगम में 168 वार्ड के लिए 1407 बूथ बनाये गये थे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …