भुवनेश्वर. ओडिशा में आज शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के दौरान आम जनता के साथ-साथ कुछ दिग्गज व्यक्तियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे.
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के वार्ड नंबर 53 में एरोड्रम यूपी स्कूल में बने 544 नंबर बूथ पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वोट डाला. वह अपने निवास स्थल से पैदल निकले मतदान करने पहुंचे. इसी तरह से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सचिव (5-टी) वीके पांडियन और उनकी पत्नी सह मिशन शक्ति आयुक्त सुजाता कार्तिकेयन ने भुवनेश्वर में अपना वोट डाला. इसी तरह कटक नगर आयुक्त अनन्या दास ने कटक में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य नेताओं में बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास और उनके परिवार के सदस्यों ने जाजपुर के बहबालपुर नोडल यूपी स्कूल में वोट डाला. बलांगीर नगर पालिका में बूथ संख्या 84 पर कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्र ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नेताओं के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) में मेयर पद के लिए बीजद उम्मीदवार सुलोचना दास और भाजपा की उम्मीदवार सुनीति मुंड ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ओटीडीसी चेयरमैन श्रीमयी मिश्रा ने भुवनेश्वर के नयापल्ली में कस्तूरबा शिक्षा आश्रम विद्यामंदिर में अपना वोट दिया.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …