-
विधानसभा परिसर में विधायकों का दूसरे दिन भी हुआ कोविद टेस्ट
-
बजट सत्र को लेकर होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
भुवनेश्वर. शुक्रवार से ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सत्र में शामिल होने वाले विधायकों का कोविद टेस्ट विधानसभा परिसर में दूसरे दिन भी जारी रहा. निगेटिव पाये जाने वालों को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल प्रो गणेशी लाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का शुभारंभ होगा. संक्षिप्त सत्र 25 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा. सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल व कार्यस्थगन प्रस्ताव आदि रहेंगे. पहले 25, 26 व 28 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. राज्य के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी 30 मार्च को वार्षिक बजट (लेखानुदान) और 31 मार्च को विनियोग विधेयक पेश करेंगे. लेखानुदान वह अंतरिम अनुमति होती है, जो सरकार को नये वित्तीय वर्ष का बजट पारित नहीं होने की स्थिति में धन निकालने के लिए विधानसभा का मत प्राप्त करने के लिए दी जाती है.
बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए बुधवार को राज्य पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. सत्र को ध्यान में रखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. विधानसभा के लिए 30 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किये जायेंगे. बजट सत्र का समापन 31 मार्च को होगा.