भद्रक. कैमरामैन मानस स्वाईं हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को चांदबली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परमेश्वर राउत के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति पाक्षिक पत्रिका संपूर्णा के संपादक शर्मिष्ठा राउत का भाई है. वह एक वेब चैनल भी चलाती थीं, जिसके लिए स्वैन काम करती थी.
परमेश्वर को विजयवाड़ा में आयोजित किया गया और मंगलवार को भद्रक लाया गया. पुलिस ने बताया कि घंटों की पूछताछ के बाद आज दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, मानस स्वाईं हत्याकांड में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी के रूप में नामित किए जाने के बाद परमेश्वर ने सरमिस्ता को भागने में मदद की.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …