भुवनेश्वर. राजधानी स्थित औद्योगिक क्षेत्र मंचेश्वर थाना अंतर्गत कालराहंग में इंजन पुल के नीचे आज 15 मानव खोपड़ी और कई नर कंकाल मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी है. मानव खोपड़ी और नर कंकाल मिलने की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उनको कब्जे में ले लिया. बताया गया है कि जिन्हें वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इतनी संख्या में नरकंकाल और मानव खोपड़ियां मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोगों में दहशत व्याप्त है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और सभी नरकंकाल और मानव खोपड़ियों अपने कब्जे में ले लिया गया है. यह कैसे यहां पहुंचा या किसके हैं, इसके बारे में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. इसकी जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …