-
इस सत्र में पूर्व प्रस्तावित “गौ खाद्य आमदनी केंद्र” का निर्माण पूर्ण करने का संकल्प
कटक. नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम के कटक के कैंटोनमेंट रोड स्थित कार्यालय में गौशाला की प्रथम कार्यकारीणी बैठक गौशाला के चेयरमैन डा किशनलाल भरतिया, को-चेयरमैन देवकी नंदन जोशी एवं नथमल चनानी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई. अध्यक्ष कमल कुमार सीकरिया ने गौ नाम संकीर्तन के साथ सभा प्रारंभ की तथा सभी गौभक्तों के सभा में पधारने एवं गौसेवा हेतु निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
सचिव पदम कुमार भावसिंका ने विगत दिनों में गौशाला में हुए विकास कार्य की जानकारी सभा के समक्ष रखी. कार्यकारी समिति के सदस्य एवं ट्रस्टी ज्ञानचंद नाहर, मदन कांवटिया, पवन राठी, पवन गुप्ता, दीपक मोड़ा, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि उपस्थित गौभक्तों ने गौसेवा को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुझाव सभा के समक्ष रखे एवं भविष्य में गौशाला के सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया. गौशाला की स्थाई आमदानी हेतु प्रस्तावित “गौ खाद्य आमदनी केंद्र” के अतिशीघ्र निर्माण हेतु निर्णय लिया गया. इस कार्य के लिए गोपाल बंसल, महेश मोदी, सुनील मुरारका आदि ने भी पूर्ण सहयोग की सहमति प्रदान की.