ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के कपिलास रोड के भगवानपुर के पास एक 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बुधवार देर रात एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आने के कारण वाहन एक बिजली के खंबे से टकरायी. इस हादसे में मरीज व ड्राइवर बच गये हैं, लेकिन हेल्पर को गंभीर चोट आयी है तथा उसे ढेंकानाल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस जोरंदा महिमा गद्दी से एक महिमा संन्यासी को लेकर ढेंकानाल जिला मुख्य चिकित्सालय आ रही थी. कपिलास रोड के भगवानपुर के निकट गाड़ी की स्टियरिंग फेल हो गयी और ये बिजली की खंभे से टकरा गयी. घायल हेल्पर को ढेंकानाल जिला मुख्यालय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …